मुंबई/नई दिल्ली,27 जनवरी 2025: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख देखने को मिला। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के दबाव के चलते सेंसेक्स 800 अंकों तक गिर गया, जबकि निफ्टी 22,800 के स्तर से नीचे आ गया। सुबह 11:01 बजे सेंसेक्स 783.08 अंक (1.02%) की गिरावट के साथ 75,427.04 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 238.91 अंक (1.03%) गिरकर 22,853.30 के स्तर पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में रुपये में भी कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे गिरकर 86.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बाजार आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 2,758.49 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की थी।