KORBA:PM श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में गणतंत्र दिवस मनाया गया

कोरबा, 27 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 कोरबा में गणतंत्र दिवस मनाया गया । आयोजित 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सहायक कमांडर ए. पी. सिंह थे। ध्वजा रोहन के पश्चात प्रभारी प्राचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के द्वारा गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ए. पी. सिंह (सहायक कमांडेंट CISF) ने ध्वजारोहण करके की। ध्वजारोहण के बाद, राष्ट्रीय गीत “जन गण मन” की धुन पर सभी ने सामूहिक रूप से ताली बजाते हुए देशप्रेम दिखाया।

प्रधानाचार्य ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दिन के कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में देशभक्ति और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संचार किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्वागत गीत, देशभक्ति नृत्य, भाषण, कथक नृत्य आदि कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। विद्यार्थियों ने अपने अभिव्यक्तियों के माध्यम से देश के प्रति अपनी निष्ठा और प्रेम को दर्शाया। इस दौरान बच्चों के जोश और उत्साह ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम का संचालन सुश्री ऋतु कुमारी एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती एस्थर कुमार के द्वारा किया गया कार्यक्रम का संयोजन संगीत शिक्षिका ईश्वरी और मंच सज्जा कार्य अन्नू जंगाला के निर्देशन में किया गया ।