एसईसीएल (SECL) बोर्ड की 355वीं बैठक सम्पन्न

बिलासपुर, 25 जनवरी (वेदांत समाचार)। आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को एसईसीएल मुख्यालय में एसईसीएल बोर्ड की 355वीं बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा द्वारा अंशकालिक आधिकारिक निदेशक, संयुक्त सचिव कोयला मंत्रालय भबानी प्रसाद पति, अंशकालिक आधिकारिक निदेशक एवं निदेशक (विपणन) कोल इंडिया मुकेश चौधरी, अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक डॉ श्याम अग्रवाल, अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक श्री गजानन्द देवराव आसोले, निदेशक तकनीकी (संचालन सह योजना/परियोजना) एन फ्रैंकलिन जयकुमार, निदेशक (कार्मिक) बिरंची दास, एवं निदेशक (वित्त) डी सुनील कुमार की उपस्थिति में Digital Boardroom Software का शुभारंभ किया गया ।

इसके साथ ही कंपनी के कार्यसंचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।

बैठक के अंत में इसी माह सेवानिवृत होने जा रहे कंपनी के मुखिया सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा का उपस्थितों द्वारा सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इसके साथ ही अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक डॉ श्याम अग्रवाल का उपस्थितों द्वारा सम्मान किया गया जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है।