रायगढ़ में 14 लाख की ठगी:सेवन स्टार कंपनी के खाते में पहुंचा नहीं रूपए, ओटीपी के माध्यम से दूसरे खाते में ट्रांसफर हुई राशि

छत्तीसगढ़,25 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)।रायगढ़ में 14 लाख से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। जिसमें चंद्रहासिनी इस्पात फैक्ट्री के अकाउंटेट ने जब दूसरे कंपनी के खाते में रूपए ट्रांसफर किया, तो उसमें राशि पहुंची नहीं। जिसकी जानकारी लगने के बाद अकाउटेंट ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। घटना पूंजीपथरा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला अभिषेक कुमार दुबे 32 साल ग्राम गेरवानी के चंद्रहासिनी इस्पात प्रायवेट लिमिटेड फैक्ट्री में अकाउटेंट के पद पर पदस्थ है। ऐसे में फैक्ट्री के रकम लेनदेन का काम इसी के द्वारा किया जाता है।

19 दिसबंर को अभिषेक ने फैक्ट्री के काम से सेवन स्टार कंपनी के खाते में 14 लाख 79 हजार 349 रूपए ट्रांसफर किया, लेकिन कुछ दिन बाद पता चला कि सेवन स्टार कंपनी में राशि पहुंची ही नहीं। इससे अंदाजा हुआ कि ओटीपी के माध्यम से वह ठगी का शिकार हो गया है और वह राशि किसी तरह खाते में ट्रांसफर हुई है।

थाना में कराया रिपोर्ट दर्ज जिसके बाद अभिषेक ने मामले की जानकारी फैक्ट्री प्रबंधन को देते हुए कल पूंजीपथरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जहां पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

ममाले में जांच की जा रही इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि 14 से अधिक की ठगी मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। कंपनी की राशि एक ही खाता में ट्रांसफर किए जाने से संभवतः उस खाते को हैक कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।