युवती का फंदे से लटका मिला शव:घर के सभी लोग गए थे बाहर, नहीं बता सके कारण, शादी तय होने की चर्चा

उन्नाव,25 जनवरी 2025। माखी थाना क्षेत्र के डोहा गांव में एक युवती का शव उसके घर पर लटका मिला। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। जब परिजन घर लौटे तो युवती का शव कमरे की बल्ली पर दुपट्टे के सहारे लटका देख घर में कोहराम मच गया।

गांव निवासी सर्वेश की 18 वर्षीय बेटी नीलम का शव उसके घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। नीलम तीन बहनों में से दूसरे नंबर पर थी। उसकी बड़ी बहन का नाम गुड़िया और छोटी बहन का नाम सरिता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र के अनुसार मामले की जांच जारी है। परिजन अभी तक युवती की मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाए हैं। सूत्रों के अनुसार नीलम का विवाह तय हो चुका था, हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मृतका के बड़े भाई अनूप और मां सुमन समेत सभी परिजन शोक में डूबे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।