राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

कोरिया बैकुंठपुर ,25 जनवरी 2025। 24 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला कोरिया में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आडिटोरियम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम उपस्थित थी, कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह के द्वारा किया गया, विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आयुष जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अशरफ अंसारी एवं विद्यालय के प्राचार्य अमृतलाल गुप्ता उपस्थित रहे। राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं के द्वारा गीत, कविता, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम, तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रशांत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं को हर क्षेत्र में अपनी ताकत,क्षमता व साहस को पहचानना साथ ही बोडऱ् परीक्षाओं में छत्तीसगढ़ की प्रावीण्य सूची में अपनी सहभागिता दर्ज कराने हेतु उत्साहवर्धन संदेश दिये गए। कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम अनुजा टोप्पो, शिवांसी केवट द्वितीय, आशू बंजारे तृतीय एवम चित्रकला प्रतियोगिता में कु आलिया प्रथम, खुशबू द्वितीय एवम शमा परवीन तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी तरह भाषण एवम कविता गीत प्रतियोगिता में कु माहीं जावेद अंसारी प्रथम ,ममता द्वितीय एवम वैष्णवी को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवं शेष सभी प्रतिभागियों के लिए सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गए।कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल के द्वारा समस्त अतिथियों, विद्यालय के शिक्षकतथा छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया। चित्रकला एवम रंगोली कार्यक्रम के प्रभारी श्रीमती जे दुबे व श्रीमती स्वीटी मिश्रा ने कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन शिशिर जायसवाल व आर यल गौतम के द्वारा किया गया।