पति की सेहत बनी वजह, पत्नी के नए रिश्ते ने बनाया लव ट्रायंगल,और एक जिंदगी हो गई खत्म..

उत्तर प्रदेश,24 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश के कानपुर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां बिठूर इलाके में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझा लिया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि की उसी की पत्नी ने प्रेमी और एक अन्य शख्स के साथ मिलकर की थी. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं विस्तार से…

आबिद नामक युवक मेले में झूला लगाने का काम करता था. कुछ समय पहले आबिद झूला लगाते समय हादसे का शिकार हो गया था. वह जब झूला लगा रहा था तो अचानक गिर गया. इस कारण आबिद की रीढ़ की हड्डी टूट गई. आबिद का फिर इलाज शुरू हुआ. उसकी पत्नी शबाना को अब वो बोढ लगने लगा. क्योंकि वही कमाकर पति को खिला रही थी और उसका इलाज भी करवा रही थी.

इस बीच शबाबा की दोस्ती इंस्टाग्राम पर रेहान नाम एक ऑटो ड्राइवर से हुई. दोनों ने जल्द ही फोन नंबर एक्सचेंज किए. फिर उनके बीचअफेयर शुरू हो गया. दोनों रोज मिलने जुलने लगे. उनके बीच अब संबंध भी बन गए. शबाना चाहती थी कि अब वो रेहान के साथ ही जिंदगी गुजारे. लेकिन आबिद दोनों के रिश्ते के बीच में रोड़ा बना हुआ था. शबाना ने यह बात जब रेहान से साझा की तो दोनों ने एक प्लान बनाया.

शबाना-रेहान ने बनाया प्लान

रेहान ने शबाना से कहा- अगर हमें एक होना है तो आबिद को मारना पड़ेगा. लेकिन हम दोनों इस काम को अकेले अंजाम नहीं दे सकते. इसलिए किसी और को भी इसमें शामिल करना होगा. शबाना ने कहा कि तुम अपने किसी जानकार से इस बारे में बात करो, जो हमारा साथ भी दे और यह बात किसी को बताए भी ना. तब रेहान को अपने एक दोस्त विकास का ख्याल आया. विकास को नया ऑटोरिक्शा खरीदना था.

दोस्त को किया प्लान में शामिल

विकास से जब रेहान ने इस बारे में बात की तो वो बोला- मैं तुम्हारा साथ दे सकता हूं. बदले में मुझे कुछ रुपये चाहिए. शबाना ने तब 20 रुपये रेहान और विकास दोनों को दिए. फिर सोमवार देर रात प्लान के मुताबिक, शबाना ने आबिद को शराब पिलाई. आबिद अपनी पत्नी की प्लानिंग से वाकिफ नहीं था. वो शराब पीकर सो गया. तभी चुपके से शबाना ने रेहान और विकास को घर में बुलाया.

ड्रामा करने लगी शबाना

शबाना पहले आबिद के सीने पर बैठ गई. रेहान ने आबिद के दोनों हाथ पकड़े और विकास ने उसका गला घोंट दिया. लाचार आबिद कुछ भी न कर सका और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद शबाना ने रेहान और विकास को वहां से भेज दिया. फिर अगली सुबह शबाना ने रोने का नाटक शुरू कर दिया. उसकी चीख सुनकर लोग घर में आए. लोगों को लगा शायद शराब ज्यादा पीने से आबिद की मौत हुई है. पुलिस को भी सूचना दी गई. पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट सामने आई तो पुलिस को शक हुआ कि ये हत्या ही है. और इसमें कहीं न कहीं शबाना का हाथ भी जरूर है. सख्ती से पूछताछ में शबाना टूट गई और उसने गुनाह कबूल कर लिया