राशन कार्ड धारी को एक मुश्त तीन माह का चना मिलेगा स्वागतेय-सिन्हा

कोरबा,23 जनवरी (वेदांत समाचार)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया की पिछली सरकार द्वारा घटिया चना आपूर्ति किए जाने के कारण प्रदेश के सभी कोऑपरेटिव दुकानदारों के माध्यम से शिकायतें मिली थी, कीड़ायुक्त व घटिया चना की आपूर्ति राशन कार्ड धारी को की जा रही है जिस पर बचत स्टॉक को वितरण से रोक दिया गया थाl


छत्तीसगढ़ शासन ने नवंबर में नए चना वितरण के लिए टेंडर मंगाया गया था टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद अब 3 माह का एक साथ फरवरी या मार्च में 3 माह का बकाया चना एक साथ राशन कार्ड धारी को वितरित किया जाएगा ,यह सूचना जिला खाद्य अधिकारी कोरबा ने दिया हैl


सिन्हा ने आगे बताया कि 3 माह से चना की आपूर्ति लगातार नहीं होने के चलते राशन कार्ड धारी में निराशा का वातावरण बना था उन्हें लग रहा था कि अब राशन कार्ड धारी को चना हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है लेकिन कोरबा जिला खाद्य अधिकारी के द्वारा दिए गए संकेत से तीन माह का एक साथ चना मिलेगा ,ऐसा कभी पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नहीं किया गया थाl लैप्स सामग्री का वितरण नहीं किया जाता है, यह पहला अवसर है कि शायद सरकार ने टेंडर में विलंब होने के कारण एक साथ तीन माह का चने का वितरण होगा जो स्वागतेय हैl