BREAKING NEWS:त्रिदिवसीय भजन संध्या फेरी का आज हुआ समापन –

कोरबा,22जनवरी 2025(वेदांत समाचार)। श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर बालको से भजन संध्या फेरी के आज समापन दिवस पर अनेकों भक्तों ने भाग लिएं। भगवान श्रीराम का जयकारा लगाते हुए सभी भक्तों को जगाते हुए आगे बढ़ते गए। माताएं भक्ति स्वरूपा होती हैं, उन्होंने श्री राम दरबार रूपी सिंहासन को सिर पर धारण कर भजन कीर्तन करते हुए लोगों में भक्ति जगाने का प्रयास किए। हमारी संस्कृति को संजोए रखने में मातृशक्ति का अटूट योगदान है।


    इस तरह के आयोजनों से लोगों में आस्था, भक्ति बढ़ती है। साथ ही वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का प्रादुर्भाव होता है।  चुंकि आज के समय में धर्मांतरण एक बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है। ऐसे में गली गली में भगवान नाम के जयकारे का फेरी लगाना बहुत ही कल्याणकारी है।



   जिला गौ सेवा संयोजक लालिमा जायसवाल ने बताये कि   इस त्रिदिवसीय भक्ति यात्रा में हनुमान भक्त  संजय तिवारी एवं उनकी पत्नी मीरा तिवारी का बड़ा योगदान रहा। उनके ओजस्वी आवाजों से लोग प्रेरित हुए, और जुड़ते गए। साथ ही हनुमान मंदिर सेवा समिति के सदस्य गणों में धीरज झा, विद्यासागर त्रिपाठी, देवेंद्र पाठक, बसंत सोनी, उमाकांत मिश्रा,राकेश पाण्डेय, राजीव रंजन, आशीष पांडेय आदि के साथ साथ मातृशक्ति माधुरी सिंह, तारा यादव, विभा सिंह, पूजा , प्रतीक्षा, उमा पांडेय, चंचल प्रसाद, रानी, सीता राठौर, कौशल्या, कीर्तन, रेणु प्रसाद आदि सम्मिलित हुईं।