महाकुंभ में रामायण की स्पेशल स्क्रीनिंग: भारतवासियों के लिए होने वाला है एक अनोखा अनुभव

0.महाकुंभ में होगी रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा की ऐतिहासिक स्क्रीनिंग

मुंबई,22 जनवरी 2025। रामायण: द लिजेंड ऑफ प्रिंस रामा अपनी थियेट्रिकल रिलीज से पहले एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहा है। यह फिल्म 23 जनवरी 2025 को प्रयागराज के महाकुंभ मेले में प्रदर्शित होगी, जहां स्कूल के बच्चों और श्रद्धालुओं को वाल्मीकि के रामायण पर आधारित इस इंडो-जापानी एनीमेशन का नया 4K रिमास्टर वर्जन दिखाया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा बच्चों को भारतीय महाकाव्य रामायण से परिचित कराना है, जिसमें जापानी कला के जरिए जान फूंकी गई है।

महाकुंभ मेला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महासंगम है, जो प्रयागराज में होता है, जहां दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु शहर में आते हैं। यह स्पेशल स्क्रीनिंग महाकुंभ में आयोजित होने वाला पहला ऐसा आयोजन होगा, जो प्रयागराज के सेक्टर 6 स्थित दिव्य प्रेम सेवा शिविर में नेटरा कुंभ के पास बुधवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस रामा 24 जनवरी 2025 को भारतभर के सिनेमाघरों में पहली बार अल्ट्रा एचडी 4K में रिलीज़ होगी, जिसमें हिंदी, तेलुगू, तमिल और अंग्रेजी एडिशन शामिल होंगे। इस फिल्म का थियेट्रिकल वितरण गीक पिक्चर्स इंडिया, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है।