CG NEWS:पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, सैकड़ों वाहनों के थमे पहिए, अब तक नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी

जांजगीर चांपा,22 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । जिले में ग्रामीणों ने पानी की समस्या से तंग आकर प्रदर्शन का मार्ग अपनाया है, दरअसल जनपद पंचायत अकलतरा के बनाहिल गांव के ग्रामीण लंबे समय से पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे है, ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन को इससे अवगत कराते हुए पत्राचार सौंपा, लेकिन अब तक समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया, इसी कड़ी में गांव के सैकड़ों ग्रामीण सड़क पर उतर गए है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया है। जिससे सैकड़ों वाहनों के पहिए थम गए है। वहीँ जिला प्रशासन के कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर अब तक नहीं पहुंचे है।