नई दिल्ली,22 जनवरी 2025: दिल्ली के संगम विहार इलाके में पुलिस ने एक कार से 47 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं. यह रकम स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) ने रूटीन चेकिंग के दौरान जब्त की. पुलिस का कहना है कि जब कार ड्राइवर से कैश के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सकात. इसके बाद कैश जब्त कर लिया गया. एजेंसी के अनुसार, यह मामला साउथ दिल्ली के संगम विहार इलाके का है. यहां स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) टीम रूटीन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने एक कार को रोका. यह कार 24 वर्षीय वसीम मलिक चला रहा था, जो संगम विहार का रहने वाला है. उसने टीम को बताया कि वह स्क्रैप डीलर है. जब टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें से 47 लाख रुपये कैश बरामद हुए.
जब पुलिस ने वसीम से पूछताछ की तो वह कैश के सोर्स के बारे में कोई ठोस दस्तावेज या जानकारी नहीं दे सका. इसके बाद अधिकारियों ने कैश जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने बताया कि कैश का सोर्स पता लगाने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है. प्राथमिक जांच में वसीम मलिक ने कहा है कि वह स्क्रैप डीलर है, लेकिन इतना अमाउंट उसके पास होना और कोई वैध दस्तावेजों का न होना सवाल खड़े कर रहा है. बता दें कि दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कैश और अन्य गतिविधियों पर निगरानी को लेकर सख्ती बरत रही हैं. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि कैश किस मकसद से ले जाया जा रहा था.