CG NEWS:सरायपाली तहसील में 450 कट्टा अवैध धान जब्त

महासमुंद ,21 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। सरायपाली तहसील के ग्राम चिवराकुटा में अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) नम्रता चौबे के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने अवैध धान परिवहन पर कार्रवाई की। तहसीलदार श्रीधर पंडा ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई, राजस्व एवं खाद्य विभाग की टीम द्वारा की गई कार्रवाई में एक माजदा गाड़ी से 450 कट्टा धान अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ी गई।

उन्होंने बताया कि यह धान बिना किसी वैध दस्तावेज के परिवहन किया जा रहा था। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को रोककर जांच की, जिसमें परिवहन संबंधी किसी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद गाड़ी और धान को जब्त कर लिया गया। जब्त धान और वाहन को मंडी के सुपुर्द कर दिया गया है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों की रक्षा और बिचौलियों पर नियंत्रण के लिए ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अवैध भंडारण की जानकारी मिलने पर तुरंत इसकी सूचना दें, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।