CG NEWS:आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बैनर पोस्टल हटाने में जुटी नगर पालिका

रिपोर्टर लाला सिंह ठाकुर /बेमेतरा,21 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में आज से आगामी होने वाले नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखें की घोषणा कर दी है। जिसके बाद से अधिकारियों के नेतृत्व में गठित टीमों ने खंभों पर सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर बैनर हटवाना शुरू कर दिया है। नगर पालिका बेमेतरा की टीम नगर पालिका के 21 वार्डो में सक्रिय हो चुकी हैं। नगरीय निकाय चुनाव 2025 की आदर्श आचार संहिता जारी होने के साथ ही 20 जनवरी सोमवार की शाम को बेमेतरा नगर पालिका की सड़कों पर आचार संहिता का डंडा चलने लगा है।शाम को ही नगर पालिका की टीम निकल पड़ी है और दौरान नगर के दीवारों, खंभों पर लगे भाजपा व कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेताओ संभावित उम्मीदवार के बैनर पोस्टर, उतरवा दिए हैं। चुनावी माहौल के लिए लगाए गए पोस्टर बैनर, होडिंग हटाने का सिलसिला जारी है। चुनावी तारीखों का ऐलान होने से साथ ही अधिकारी आदर्श आचार संहिता की सख़्ती से पालन कराने के लिए सड़को पर उतर गए हैं।