हिमानी मोर कौन हैं, जिनसे ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई है शादी?

नीरज चोपड़ा ने एक सादे समारोह में शादी की है

21 जनवरी 2025: । ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शादी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए दी है. रविवार को उन्होंने एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने हिमानी से शादी रचाई है.

इस ख़बर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. लोग हिमानी के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं.

दरअसल पिछले साल पेरिस में हुए ओलंपिक खेलों में सिल्वर जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को सोशल मीडिया पर भारत के ‘सबसे योग्य अविवाहित’ के तौर पर भी पेश किया जा रहा था.

तब लोग तस्वीरें पोस्ट कर नीरज चोपड़ा की शादी को लेकर अटकलें लगा रहे थे.