कोरबा,21 जनवरी 2025: न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल, कोरबा के हिंदी लिटरेरी क्लब के विद्यार्थियों ने शनिवार को दिव्य ज्योति स्कूल का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मूक बधिर बच्चों से मुलाकात की और नए अनुभव प्राप्त किए।
न्यू एरा के विद्यार्थियों ने दिव्य ज्योति स्कूल के बच्चों से सीखा कि कैसे बड़ों का सम्मान करना, सहयोग करना, सबके साथ प्यार से बात करना और अनुशासन में रहकर स्वाबलंबन का जीवन जीना है।
इस अवसर पर न्यू एरा के लगभग 40 विद्यार्थी और उनके साथ हिंदी लिटरेरी क्लब की अध्यक्षा कु. पुष्पा मिश्रा, हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती मंजुला मसीह, वारिष्ठ शिक्षिका श्रीमती शांति झा, श्रीमती रेखा जैन, श्रीमती नीलू मिश्रा तथा श्रीमती सुधा सिंग भी शामिल थीं।
दिव्य ज्योति स्कूल की प्राचार्या रीत क्षेत्रपाल ने आदर और सम्मान के साथ पूरा सहयोग किया। वहां के सभी शिक्षिकाओं ने गतिविधियों करवाने में अपना भरसक सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के प्राचार्य डी.एस. राव ने कहा, “हमारे विद्यार्थियों ने दिव्य ज्योति स्कूल के बच्चों से बहुत कुछ सीखा है। यह एक अनमोल अनुभव था जो हमारे विद्यार्थियों को जीवन भर याद रहेगा।”