पश्चिमी दिल्ली, 20 जनवरी 2025 । मुंंडका थाना क्षेत्र स्थित घेवरा गांव में शनिवार अंगीठी जलाकर जा रहे दो लोगों की मौत दम घुटने से हो गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कमरे का दरवाजा तोडक़र तीनों को बाहर निकाला, जिसमें दो की मौत हो चुकी थी, तीसरे की सांसें चल रही थी। इन्हें फौरन सीपीआर देकर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, उनमें राजेश व राजेंद्र शामिल हैं, वहीं घायल का नाम मुकेश है।
मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार घेवरा स्थित त्यागी विहार में महिंद्रा लाजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कंपनी है। यहां राजेश, राजेंद्र व मुकेश ट्रकों से सामान उतारने और लादने का काम करत थे। सामान चढ़ाने और उतारने का काम ज्यादातर रात के समय होता था, इसलिए तीनों रात के समय वहीं रुक जाते थे। इस दौरान अक्सर अंगीठी जलाई जाती थी। घटना वाली रात ये जिस कमरे में सो रहे थे, उस कमरे में हवा आने व जाने के लिए कोई जगह नहीं थी।
शनिवार सुबह के समय चाय वाला तीनों को चाय देने पहुंचा तो अंदर से दरवाजा बंद मिला। दरवाजा काफी देर तक खटखटाने के बाद जब लोगों ने कमरे में झांककर देखा तो पाया कि तीनों अचेत हैं। पुलिस को खबर दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर राजेश व राजेंद्र मृत मिले। बाकी मुकेश की सांसें चल रही थी। उसे पीसीआर देकर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंगीठी को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है। पिछले वर्ष द्वारका सेक्टर 23 थाना क्षेत्र स्थित पोचनपुर गांव में जनवरी महीने में कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो जाना एक परिवार को काफी भारी पड़ गया। बंद कमरे में दम घुटने से कमरे में सो रहे पति- पत्नी की मौत हो गई। इससे पूर्व वर्ष 2023 के दिसंबर महीने में कापसहेड़ा थाना क्षेत्र स्थित समालखा में सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोने से एक दंपती की मौत हो गई थी। मामले का पता तब चला था जब इनके देर तक नहीं उठने के कारण स्वजन ने कमरे में झांक कर देखा तो पाया कि अंदर रामप्रवेश व इनकी पत्नी बेसुध पड़ी है। पुलिस के अनुसार चिकित्सकों ने मौत का कारण दम घुटना बताया था। करीब चार वर्ष पूर्व दिल्ली कैंट थाना क्षेत्र में दम घुटने से छह लोगों की मौत हुई थी।