CG BREAKING : 3 बजे के बाद लागू होगी आचार संहिता, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की प्रेस कांफ्रेंस कुछ देर में

रायपुर,20 जनवरी (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. आज दोपहर तीन बजे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में नगरपालिकाओं एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम एवं उप निर्वाचन 2025 के निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। जिसके बाद आचार संहिता लग जाएगी।

राज्य निर्वाचन आयोग, छत्तीसगढ़ द्वारा आज अपरान्ह तीन बजे राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी , घोषणा होते ही अपराह्न 3 से राज्य के समस्त निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही नगरीय निकाय व् पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने लगेगी।