कोरबा में गोली कांड : उपचार के दौरान घायल युवक की मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार…आज पुलिस अधीक्षक करेंगें मामले का खुलासा

कोरबा, 17 जनवरी । जिले के कोरबी चौकी के बुदापार में 6 जनवरी को हुए गोली कांड में घायल युवक कृष्णा पांडे की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक को उपसरपंच के साथ मोटरसाइकिल में बैठने के दौरान अज्ञात लोगों ने गोली मारी थी, जो उसके पीठ पर लगी थी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जानकारी में आया कि यह घटना सरपंच चुनाव को लेकर दुश्मनी का परिणाम थी। उपसरपंच की जगह कृष्णा पांडे को गोली मारी गई थी। पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है और आज जिला पुलिस अधीक्षक इस मामले पर खुलासा करने वाले हैं।

युवक का इलाज बिलासपुर के सिम्स में चल रहा था, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना कोरबा जिले में अपराध की बढ़ती दर को दर्शाती है और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।