विनोद उपाध्याय
कोरबा, 16 जनवरी (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार स्थित शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के पीजी महाविद्यालय कोरबा में प्राचार्य पद पर पदोन्नति के बाद वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एम.एम.वैष्णव ने प्रभारी प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया है।
पदभार ग्रहण समारोह में प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष अशोक मिश्रा ने पुष्पगुच्छ से डॉ. वैष्णव का स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक श्री अखिलेश पांडे, डॉ. अनिल पांडे, डॉ. महेश वर्मा, डॉ. केके दुबे, डॉ. एस कृष्णमूर्ति, श्री कुलवंत तिर्की, श्रीमती अंजलि कंवर, श्री विक्रम यादव और समस्त अतिथि एवं स्ववित्तीय प्राध्यापक/प्राध्यापिका एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
डॉ. वैष्णव के नेतृत्व में महाविद्यालय के विकास की नई योजनाएं बनाई जाएंगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।