रायगढ़, 16 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। चौकी खरसिया पुलिस ने धान चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कल 15 जनवरी को रिपोर्टकर्ता शंकर लाल जांगडे (50) तेलीकोट ने आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके मकान की छत पर सुखाने के लिए रखे धान से करीब 12 कट्टा एचएमटी धान 13-14 जनवरी की रात को चोरी हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध क्रमांक 35/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस के तहत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू की।
जांच के दौरान धान घसीटने के निशान खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे के घर तक पाए गए। पुलिस ने जब आरोपी के घर की तलाशी ली, तो वहां से 2 कट्टा एचएमटी धान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने घनश्याम जांगडे के साथ मिलकर यह चोरी की थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों से कुल 100 किलो एचएमटी धान, जिसकी कीमत 4000 रुपये है, जब्त किया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में की गई कार्यवाही में प्रधान आरक्षक अशोक देवांगन, शिव पैंकरा और हमराह स्टाफ की अहम भूमिका रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- खुडुस उर्फ देवेन्द्र बंजारे (उम्र 20 वर्ष), निवासी तेलीकोट, चौकी खरसिया, रायगढ़।
- घनश्याम जांगडे (उम्र 37 वर्ष), निवासी तेलीकोट, चौकी खरसिया, जिला रायगढ़। खरसिया पुलिस द्वारा इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। पुलिस प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।