0 आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने किया बुधवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने दिए निर्देश
कोरबा 16 जनवरी 2025 -बुधवारी बाजार जैन चौक के फुटपाथ व सड़क के किनारे लगने वाली दुकानों के कारण यातायात में होने वाली अव्यवस्था एवं दुर्घटना आदि की संभावना को खत्म करने हेतु फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगने वाली दुकानों को पौनी पसारी वाले स्थान पर भेजा जाएगा तथा फुटपाथ सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर जैन चौक की आवागमन व्यवस्था सुधारी जाएगी। आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया तथा व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
निगम प्रशासक व कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में सड़क, फुटपाथ आदि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर नगर की यातायात व्यवस्था सुधारने एवं शहर के व्यवस्थित करने की कवायद नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा लगातार जारी है। बुधवारी बाजार जैन चौक में सड़क के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानें लगाने के कारण वहॉं की यातायात व्यवस्था हमेशा बिगड़ी रहती है, सड़क पर वाहन खड़ा कर लोग खरीददारी करते हैं, जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है, वाहनों से सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है तथा आने-जाने वाले लोगों को अनावश्यक परेशानी होती है। इससे एक ओर जहॉं आवागमन अव्यवस्थित होता है, वहीं दूसरी ओर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
आज आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने बुधवारी बाजार क्षेत्र जैन चौक का निरीक्षण किया, उन्होने चौक स्थित फुटपाथ पर ग्रील लगाकर फुटपाथ को सुरक्षित व स्थल को सौदंर्यीकृत करने तथा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लगाई जा रही दुकानों को पौनी पसारी स्थल के समीप व्यवस्थित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस मौके पर जोन कमिश्नर ए.के.शर्मा, सहायक अभियंता राहुल मिश्रा, विनोद गोंड़, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक सुनील वर्मा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।
नॉनवेज मार्केट की सुधरेगी दशा
आयुक्त श्री पाण्डेय ने बुधवारी बाजार स्थित नॉनवेज मार्केट का निरीक्षण किया, उन्होने नॉनवेज मार्केट की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, वहॉं की व्यवस्थाओं को देखा तथा आवश्यकतानुसार नॉनवेज मार्केट में मरम्मत व सुधार कार्य कराने, नॉनवेज अपशिष्ट का समुचित प्रबंधन व निपटान सुनिश्चित करने एवं वहॉं की साफ-सफाई व्यवस्था सतर्क नजर रखने के निर्देश अधिकारियां को दिए।
विभिन्न स्थानों से हटाया गया अतिक्रमण
निगम प्रशासक एवं कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय के दिशा निर्देशन में निगम के अतिक्रमण दस्ते ने आज शहर के विभिन्न स्थानों पर किए गए नए अतिक्रमण को हटाया, इस दौरान दस्ते द्वारा वार्ड क्र. 03 राताखार में बेजा कब्जा कर बनाए जा रहे मकान को जेसीबी के माध्यम से हटा दिया, वहीं सर्वमंगला बाईपास रोड में श्मशान घाट के समीप अतिक्रमण कर बनाए जा रहे मकान को भी हटाया गया। अतिक्रमण दस्ते द्वारा शारदा विहार फाटक के पास फेंसिंग क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही भी की गई।