CG:सूदखोरी से तंग आकर आदिवासी किसान ने की आत्महत्या

बिलासपुर,16जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) . सूदखोरी से तंग आकर आदिवासी किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के भरनी की है. जानकारी के मुताबिक, मृतक किसान बृजभान सिंह बिंझवार ने खेती के लिए कर्ज लिया था. परिजनों ने ज्वाला खांडे पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पुलिस ने घटना स्थल से सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि कर्ज चुकाने के बाद भी 3 लाख रुपए मांग रहा था. सूदखोर ने किसान पुस्तिका गिरवी रख ली थी. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.