CG:कलेक्टर ने दिव्यांग को प्रदान किया बैटरी चलित ट्राईसिकल

आने-जाने का मिला नया सहारा, दूसरे पर नहीं होना पड़ेगा निर्भर

गरियाबंद,16जनवरी 2025 । कलेक्टर दीपक अग्रवाल की संवेदनशीलता से कोपरा निवासी दिव्यांग प्रहलाद कुमार बंसे की जिसकी जिंदगी आज बदल गई। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन और प्रशासन की संवेदनशीलता ने एक ऐसा काम कर दिखाया, जो प्रहलाद के लिए एक सपने जैसा था। कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज प्रहलाद को मोटराइज्ड ट्राईसिकल भेंट की। यह केवल एक ट्राईसिकल नहीं, बल्कि उसकी ज़िंदगी में आत्मनिर्भरता और उम्मीदों का नया अध्याय है। अब प्रहलाद अपने शारीरिक संघर्षों को पीछे छोड़कर बिना किसी बाधा के अपने सपनों की ओर बढ़ सकेगा। मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिलने से प्रहलाद को आने जाने का नया सहारा मिल गया है। प्रहलाद को कहीं आने जाने के लिए किसी के सहारा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्वयं अपनी मोटराईज्ड ट्राईसिकल के माध्यम से कही भी आवागमन कर सकेंगे। मोटराईज्ड ट्राईसिकल मिलने से प्रहलाद ने खुशी जताते हुए राज्य शासन एवं जिला प्रशासन का अभार जताया।

प्रहलाद ने बताया कि एक बीमारी की वजह से वह चलने फिरने में असमर्थ है। बिना किसी सहारे के कही भी आना-जाना नहीं कर सकते है। दोनों पैरों से चलने फिरने में असमर्थ प्रहलाद अपने दिनचर्या के कामों में भी उन्हें किसी और पर निर्भर रहना पड़ता था। प्रहलाद ने इस समस्या से निजात पाने समाज कल्याण विभाग में आवेदन देकर अपनी परेशानियों का जिक्र किया और ट्राईसिकल प्रदान करने की मांग की। कलेक्टर के संज्ञान में आते ही उन्होंने विभाग को प्रहलाद को मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान करने के निर्देश दिये। आज कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्वयं प्रहलाद को मोटराईज्ड ट्राईसिकल प्रदान करते हुए उनका हालचाल जाना एवं उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। मोटराईज्ड ट्राईसिकल पाकर प्रहलाद को एक बड़ा सहारा मिला। उनमें एक नया आत्मविश्वास का संचार हुआ है।