Emergency Banned: ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले Kangana Ranaut को झटका! पड़ोसी देश में फिल्म को किया बैन, जानिए वजह

Kangana Ranaut की फिल्म Emergency लंबे इंतजार के बाद रिलीज होने वाली है. 17 जनवरी को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म में एक्ट्रेस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. इसी बीच खबर आई है कि फिल्म को पड़ोसी देश में बैन कर दिया गया है।

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है. बांग्लादेश में जिस वजह से फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई है, वो वजह है भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे हालिया मुद्दे.कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारतीय इतिहास का बहुत बड़ा चैप्टर दिखाया गया है. इस फिल्म में शेख मुजीबुर्रहमान को दिए इंदिरा गांधी की सरकार का समर्थन दिखाया गया है. दरअसल मुजीबुर्रहमान को बांग्लादेश का पिता कहा जाता है. अब ऐसी चर्चा हैं कि फिल्म में दिखाए गए इन सभी सीन्स के चलते ही उसे बैन किया गया है. फिल्म एक दिन बाद ही यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. उससे पहले ही कंगना रनौत के लिए यह एक बड़ा झटका है.