सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता: 7 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, वर्ष 2024 में पीकअप वाहन से लूटपाट और आगजनी की थी घटना

सुकमा, 15 जनवरी । जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 7 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये नक्सली वर्ष 2024 में पीकअप वाहन से लूटपाट और आगजनी की घटना में शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में से एक सोड़ी हिड़मा पिता स्व. हड़मा (कृषि कमेटी सदस्य पीनाचंदा) उम्र 55 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीनाचंदा थाना पामेड़ जिला बीजापुर (छ.ग.) है। अन्य नक्सलियों की पहचान माड़वी चंदू, मड़कम भीमा, सोड़ी सोमड़ा, सोड़ी बुधराम, सोड़ी कोसा और मड़कम हिड़मा के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।