हरदीबाजार – एसईसीएल के अधीन कोयला खनन में सहयोग करने वाली ओबी एवं कोयला खनन का कार्य करने वाली कंपनी कलिंगा के द्वारा ग्राम मलगांव के शासकीय विद्यालय में कंबल वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें ग्राम पंचायत हरदीबाजार, मलगांव व अमगांव के बुजुर्ग महिलाओं, पुरुष व जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण किया गया। इन भीषण ठंड में कंबल मिलने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान साफ दिखाई दे रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसईसीएल दीपका के सीजीएम संजय कुमार मिश्रा उपस्थित हुये। इस कंबल वितरण कार्यक्रम मे लगभग 200 लोगों को कंबल का वितरण किया गया कुछ लोग नहीं पहुंच पाए थे जिनका कंबल को कंपनी के द्वारा रखा गया है जिन्हें बाद में उन्हें घर पहुंचा कर कंबल को दिया जायेगा।कलिंगा कंपनी के विकास दुबे ने बताया कि कलिंगा के सम्मानित एम डी श्री सोम्य रंजन शामल जी के निर्देशानुसार हमेशा जरूरत मंद लोगो की मदद करने के लिए तत्पर रहती है , साथ ही आगे भी सदैव कटिबद्ध रहेंगे । इस अवसर पर जी एम आपरेशन नरेश प्रसाद, कलिंगा कंपनी के महेश बाबू,जी एम विकास दुबे, सुनील कुमार , एस ई सी एल के अनिल पाटले, शुभाशीष मिश्रा ,दीनू श्यामल,सरबजीत पांडा, मलगांव सरपंच श्रीमती धन कुंवर कंवर ,अमगांव सरपंच श्रीमती बृज कुंवर कंवर, ग्राम मलगांव के प्रतिष्ठित नागरिक देव सिंह गोटिया,, के अलावा लक्ष्मी तिवारी ,अमित सिंह, रवि प्रताप सिंह, नरेंद्र राठौर, सोनू नामदेव,तारेश राठौर, आशुतोष बंजारे, गंगा यादव, मयंक राठौर, सुरेंद्र कंवर ,शिबू थॉमस ,संतोष पोर्ते, संत चौहान, नंदकिशोर व ग्राम के गणमान्य नागरिक व अधिक संख्या में महिलाएँ व पुरुष प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन व आभार व्यक्त कलिंगा कंपनी के जीएम विकास दुबे के द्वारा किया गया।