इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में युवा दिवस पर विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित, स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को बच्चों ने समझा

कोरबा, 12 जनवरी (वेदांत समाचार)। इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में युवा दिवस के अवसर पर विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और उनके जीवन के बारे में बच्चों को बताया गया।

स्कूल के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि अच्छा जीवन वही जीता है जो स्वयं की शक्ति को पहचान कर लोकहित में कार्य करता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को बच्चों को समझाते हुए कहा कि युवा शक्ति से ही राष्ट्र का विकास संभव है।

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में स्लोगन राइटिंग, ड्राइंग, सुलेख, निबंध लेखन, वाद विवाद और क्विज प्रतियोगिता शामिल थीं।

विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए। स्कूल के शिक्षक श्री हेमलाल श्रीवास ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार ने ही लाखों जीवन को बदला है। उनके कथन को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी भारत ही नहीं अपितु पूरी दुनिया के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।