Janjgir-Champa Crime : जुआ खेलने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार, 14,080 रुपये नगदी और 52 पत्ती तास बरामद

जांजगीर चांपा, 14 जनवरी (वेदांत समाचार)। जांजगीर चांपा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में थाना नवागढ़ क्षेत्र में जुआ खेलने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 14,080 रुपये नगदी और 52 पत्ती तास बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक जांजगीर विवेक शुक्ला (IPS) के दिशा निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन पर जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

  • विजय कुमार कश्यप, उम्र 38 साल, निवासी नवागढ़
  • संजय श्रीवास, उम्र 27 साल, निवासी कोरबा थाना सिटीकोतवाली कोरबा
  • मो. आदिल, उम्र 26 साल, निवासी शारदा बिहार अटल आवास कोरबा
  • भानु साहू, उम्र 30 साल, निवासी भैंसमुडी थाना नवागढ़ जिला जांजगीर चांपा

इस कार्रवाई में थाना नवागढ़ प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, उप निरीक्षक रमेश एक्का, आर. संजय टंडन, कुलदीप खुटे, श्याम कुमार शांते, अमन राजपूत, भुनेश्वर पटेल और थाना नवागढ़ स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।