रायपुर,19 जून 2021। राजधानी रायपुर के नया रायपुर इलाके में लगातार डकैती, लूट जैसी वारदातें सामने आ रही है जिसका शिकार अब एक पत्रकार भी हुए है। मामला चीचा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने का है जहां अंग्रेजी अखबार THE HITAVADA के पत्रकार अभिषेक कुमार के साथ लूट की कोशिश की गई। पत्रकार अभिषेक ने बताया कि सबसे पहले 2 बाइक पर आए 8 लुटेरों ने टक्कर मारकर सड़क पर गिराया, जिसके बाद पत्रकार का बैग छीनने के लिए लुटेरों ने काफी दूर तक उन्हें दौड़ाया, कुछ नही मिलने पर लुटेरों ने बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक कल देर रात प्रेस से काम निपटाकर पत्रकार अभिषेक कुमार अपने सेक्टर 29 स्थित निवास जा रहे थे जहां रास्ते पर ही उनसे लूट की कोशिश की गई। घटना के बाद से ही सभी अज्ञात लुटेरे फरार है। मंदिर हसौद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।