Vedant Samachar

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच तक पहुंच गया था फर्जी अधिकारी, अब जांच शुरू

Vedant Samachar
2 Min Read

उज्जैन: CM मोहन यादव की सुरक्षा में चूक, फर्जी प्रोटोकॉल अधिकारी मंच पर पहुंचा

उज्जैन,18फरवरी 2025 उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में एक बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक युवक फर्जी प्रोटोकॉल अधिकारी बनकर सीएम के कार्यक्रम के दौरान मंच तक पहुंच गया। पुलिस को जब इस पर शक हुआ, तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।

शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव उज्जैन में कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वे महाकाल मंदिर में रुद्रसागर पर सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण समारोह में भी गए थे, जहां बड़ी संख्या में लोग उनके संबोधन को सुनने के लिए उपस्थित थे।

पुलिस को उस युवक पर शक तब हुआ जब वह कोट-पैंट पहने पुलिस अधिकारियों के बीच घूम रहा था। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने युवक के गले में सीएम प्रोटोकॉल का आईडी कार्ड और हाथ में वॉकी-टॉकी देखी, जिसके बाद उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की।

युवक ने खुद को सीएम सुरक्षा अधिकारी बताया, लेकिन पुलिस की जांच में मामला संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर महाकाल थाने भेज दिया। उसके पास से बरामद फर्जी आईडी कार्ड पर “Government of Madhya Pradesh, मुख्यमंत्री कार्यालय, वल्लभ भवन, भोपाल” लिखा था।

आईडी पर युवक का नाम सिद्धार्थ जैन, पद प्रोटोकॉल ऑफिसर और आईडी नंबर 2908527 दर्ज था। पुलिस ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है। पूछताछ में पता चला कि वह उज्जैन का ही निवासी है और उसके परिवार में पत्नी के साथ विवाद चल रहा है। इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Share This Article