कोरबा,14 जनवरी 2025: (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले के जागृति क्लब ढेलवाडीह और जिला बॉलीबॉल संघ कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता निःशुल्क है और इसमें प्रथम पुरस्कार 11,000 रुपये तथा द्वितीय पुरस्कार 9,000 रुपये रखा गया है।
इस प्रतियोगिता में माननीय बिरंची दास, निदेशक कार्मिक एसईसीएल, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, जबकि माननीय दीपक पंड्या, महाप्रबंधक कोरबा एरिया, अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा, के पी सिंह, कार्मिक प्रबंधक कोरबा एरिया, आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
यह प्रतियोगिता दो दिनों तक चलेगी और ढेलवाडीह उपक्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एन के राय का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है। जागृति क्लब कमेटी के सभी पदाधिकारी प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तैयारी में अथक प्रयास कर रहे हैं।
प्रतियोगिता का प्रमुख आकर्षण जिले की छात्राएं और महिलाएं द्वारा सद्भावना चैलेंज कप खेला जाएगा। आयोजन की जानकारी क्लब के सचिव विमल मानिकपुरी ने दी है।