CG :दुर्ग में देश भर के नामचिन हड्डी रोग विशेषज्ञों का तीन दिवसीय सम्मेलन

भिलाई,14 जनवरी 2025: (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ आर्थोपेडिक एसोशियसन के 24वें वार्षिक सम्मेलन का तीन दिवसीय सम्मेलन दुर्ग में संपन्न हुआ 10 से 12 जनवरी तक देश भर के 30 विख्यात विशेषज्ञों के अलावा छत्तीसगढ़ के 200 अस्थि रोग विशेषज्ञ इस सम्मेलन में शामिल हुए ! दुर्ग के एक निजी होटल में आयोजित इस तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी भिलाई दुर्ग अस्थि सर्जन संगठन द्वारा की गई !

दुर्ग। प्रथम दिवस 10 जनवरी के कार्यशाला में जोड़ो को पुर्नजीवन देने वाली पद्धति के विषयों पर चर्चा हुई। ख्याति प्राप्त विशेषरा डा पंकज जिंदल ने हाथों के विकृति के उपचार पर विशेष व्याख्यान दिया। ग्वालियर के प्रख्यात सर्जन डा.् समीर गुप्ता ने कूल्हे की हड्डी के फ्रैक्चर के विभिन्न उपचार विधियों पर अपने अनुभव साझा किए ।

बेंगलोर की प्रख्यात सर्जन डाण्वी माधुरी ने बच्चों में होने वाले जन्मजात विकार क्क्भ् पर अपना व्याख्यान दिया ।डाण् विपिन जैन ने राज्य अस्थि रोग संघ के नये अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यभार संभाला एवं वर्ष 2026 के लिए डा. प्रशांत द्विवेदी को अध्यक्ष चुना गया।

संघ के प्रमुख सचिव ने संघ के वर्ष भर की विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी एवं आय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ.अखिलेश यादव ने समस्त अथितियों को सम्मेलन में भाग लेकर उसे सफल बनाने क। लिए आभार प्रकट किया !