कोरबा,14 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा में महिलाओं को परेशान करने वाले वसूली एजेंट के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 बैंकों को सील कर दिया है, जिनमें एलएनटी बैंक कटघोरा, अन्नपूर्णा बैंक दीपका, सीसस बैंक दीपका, नैफिस बैंक कटघोरा, और स्पंदना बैंक शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इन बैंकों के वसूली एजेंट महिलाओं को घर आकर वसूली के नाम पर प्रताड़ित कर रहे थे। इस मामले में शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस ने अलग-अलग थानों में माइक्रो फाइनेंस के रिकवरी एजेंट के विरुद्ध छह एफआईआर दर्ज की हैं।
कटघोरा एसडीएम ने बताया कि वित्तीय अनियमितता के संबंध में लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों की जांच के संबंध में इन बैंकों के कार्यालयों को सील किया गया है। स्पंदना बैंक नवागांव कटघोरा के एजेंट प्रताप रूद्र शरण को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है।
पुलिस ने बताया कि उपरोक्त सभी प्रकरणों में विधिवत कार्यवाही जारी है।