मड़वा ने जीता अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

कोरबा, 13 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा पूर्व में आयोजित विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता वर्ष 2024–2025 के रोमांचक फाइनल मैच में मडवा की टीम ने रायपुर सेंट्रल की टीम को 3 विकेट से हराकर,खिताब अपने नाम किया। टॉस जीतकर रायपुर सेंट्रल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर कुल 127 रन बनाए जिसके जवाब में मडवा की टीम ने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह मैच काफी रोमांचक रहा और अंतिम ओवर तक पहुंच गया।

इस फाइनल मैच के मैंन ऑफ द मैच सी एस पटेल रहे जिन्होंने शानदार 48 रन बनाए और 3 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। इस प्रकार मड़वा की टीम ने पहली बार अंतरक्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। इस जीत के लिए मड़वा की टीम के कप्तान दिनेश मेश्राम ने अपने खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की, और सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मैच के अंपायर की भूमिका सज्जी टी जान, रविन्द्र ध्रुव ने निभाई। टेबल स्कोरर में उदय राठौर, ऑनलाइन स्कोरिंग में सुशांत कटकवार कमेंट्री में पवन दास, संतोष सिंह, ए एस तोमर, सागर देवांगन ने महती भूमिका निभाई।


मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक श्री शंकर नायडू को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के बेस्ट बैट्समैन का खिताब रायपुर सेंट्रल के विश्वास वैष्णव, बेस्ट बॉलर–रायपुर रीजन के गुलशन रंगारी, बेस्ट फील्डर–मड़वा के सी एस पटेल, बेस्ट विकेट कीपर–मड़वा के विजय डहरिया, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट–रायपुर सेंट्रल के रोहित वर्मा को दिया गया। प्रतियोगिता के उपविजेता की ट्रॉफी रायपुर सेंट्रल और विजेता की ट्रॉफी मड़वा को मुख्य अतिथि संजीव कंसाल–मुख्य अभियंता डी एस पी एम, एस के बंजारा–कार्यपालक निदेशक पी जी टी आई, उपस्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंतागण–एल एन सूर्यवंशी, सुनील सरना, गोवर्धन सीदार मुख्य रसायनज्ञ,एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई। इसके अलावा इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में ग्राउंड व्यवस्था, सिविल कर्मचारी,लाइटिंग व्यवस्था, वाहन चालकों, चिकित्सा स्टॉफ, रसोई स्टॉफ, ऑफलाइन व ऑनलाइन स्कोरर, निर्णायकगण, कैमरामेन सभी को उनके सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोरबा पश्चिम के शशांक कर्महे एवं उनकी पूरी टीम को विशेष रूप से सम्मान किया गया।प्रतियोगिता के मैचों को यूट्यूब के माध्यम से लाइव देखने में सहयोग करने के लिए जगदलपुर के खिलाड़ी आर के जूनियर का भी विशेष सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के मंच संचालन का कार्य घनश्याम साहू ने किया। सभी रीजन के खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के सफल क्रियान्वयन के लिए कोरबा पूर्व के कप्तान सरोज राठौर एवं उनकी पूरी टीम की सराहना की।

क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव पी आर वारते ने इस प्रतियोगिता की सराहना करते हुए सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को विद्युत कंपनी ऑल इंडिया क्रिकेट टीम के लिए 30 खिलाड़ियों में शामिल किया गया जिसमें कोरबा पूर्व से शैलेश चौधरी, सरोज राठौर और नाइजल रॉड्रिक्स का चयन किया गया।अंत में आभार प्रदर्शन आर पी टंडन द्वारा किया गया।इस अवसर पर अन्य अतिथियों में एस के तोमर, अधीक्षण अभियंता सिविल भुआर्या सर, कार्यपालन अभियंता सिविल मंजू चौहान, सहायक अभियंता सिविल मधुस्मिता मैडम, ऑल इंडिया क्रिकेट टीम के कैप्टन महेश ठाकुर, केंद्रीय क्रीड़ा सचिव विनय चंद्राकर,दिवाकर मिश्रा, सुरेश क्रिस्टोफर, फेबियान गैलियर, कोरबा पूर्व के खिलाड़ियों मे गजेन्द्र सिंह पवार, शैलेश चौधरी, छगन ठाकुर, सुदेश्वर देवांगन, शैलेन्द्र पैकरा, पवन दास, सतीश वर्मा, रवि चौहान, त्रिदेव ठाकुर, नाइजल रॉड्रिक्स, प्रवेश पाठक, मनोज यादव, सी एस जायसवाल, दीदाकुश कुजूर, सौरभ गंजीर, संतोष सिंह, अन्य रीजन के खिलाड़ी, मैनेजर, दर्री से मनोज वर्मा, सुशांत कटकवार, रामेश्वर कंवर, अंपायरों में सज्जी टी जान, सतीश मिश्रा, रविन्द्र ध्रुव, सुधीर श्रीवास्तव, नरेंद्र गजबलिए, भूपेन्द्र, युवराज सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।