RAIPUR:टैक्सी स्टैंड में चाकू लहराया, बदमाश गिरफ्तार

रायपुर,13जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । मौदहापारा पुलिस द्वारा बदमाश को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति जी ई रोड में टैक्सी स्टैंड के पास अपने हाथ में धारदार चाकू लेकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है।

जिस सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक यामन देवांगन के नेतृत्व में बदमाश फिरोज खान के कब्जे से धारदार चाकू के साथ हिरासत में लिया गया, जिनकी कब्जे से धारदार चाकू मिलने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। नाम आरोपी मोहम्मद फ़िरोज़ ख़ान पिता हाज़ि ग़ुलाम ख़ान उम्र 52 साल साकिन नूरानी चौक राजा तालाब थाना सिविल लाइन रायपुर