जशपुर, 28 फरवरी I छत्तीसगढ़ के जशपुर में खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे परिवार को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है. ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. घटना हड्डी गोदाम के पास की है.
जानकारी के अनुसार, घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है. बच्ची समेत तीन लोग बाइक पर सवार होकर कांसाबेल में शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान हड्डी गोदाम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है. घायल बच्ची को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
दुर्घटना के बाद से ट्रक चालाक वाहन के साथ मौके से फरार हो गया है. जिसकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.