रायपुर, 13 जनवरी (वेदांत समाचार)। रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 20.410 किलो ग्राम गांजा के साथ उत्तर प्रदेश के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अजीत यादव है, जो जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धनेजा का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि थाना टिकरापारा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नया बस स्टैंड भाठागांव गेट नंबर 01 के आगे अवैध गांजा के साथ खड़ा है। पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके पास से 20.410 किलो ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत लगभग 2,04,000 रुपये है।
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा को उड़ीसा से वाराणसी लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है और उसे रिमांड पर भेज दिया है।