RAIPUR:बनारस और प्रयागराज की तर्ज पर महादेवघाट में होगा भव्य खारून गंगा महाआरती, सैकड़ों श्रद्धालु होंगे शामिल…

रायपुर,13जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। राजधानी रायपुर के महादेवघाट तट पर 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर खारून गंगा महाआरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया जाएगा। बनारस और प्रयागराज की तर्ज पर यहां यह आयोजन लगातार होता आया है, लेकिन इस बार मकर संक्रांति के खास दिन इसे और भी भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। माघ मास की शुरुआत और शाही स्नान के प्रथम दिवस के रूप में इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ जाता है।

खारून गंगा महाआरती के संस्थापक एवं करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर और आचार्य धीरज शास्त्री ने बताया कि यह महाआरती हर पूर्णिमा को होती है, लेकिन मकर संक्रांति के अवसर पर इसे विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। 11 विद्वतजन ब्राह्मणों के नेतृत्व में महाआरती विधिपूर्वक होगी, जिसमें आम लोग भी सहभागी बनेंगे। इसके बाद भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक लल्लू भैया अपनी भजनों की प्रस्तुति देंगे।

ये भी पढ़े : जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 35वां सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का आयोजन, यातायात जागरूकता कार्यक्रम में दिए गए यातायात नियमों के पालन के सुझाव

इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए ऋषभ सिंह ठाकुर, सूर्या वर्मा, कायम सिंह, सुनील सिंह (बबलू), पप्पू सिंह, अखिलेश सिंह, प्रभात सिंह, प्रिया सिंह और उनकी पूरी टीम ने समर्पण से कार्य किया है। पिछले साल 108 ब्राह्मणों के द्वारा महाआरती और कैलाश खैर की भजनामृत के साथ 251 मीटर की चुनरी मां गंगा को समर्पित करने का रिकॉर्ड भी स्थापित किया गया था, जो एक ऐतिहासिक घटना बन चुका है। मकर संक्रांति के इस अवसर पर खारून गंगा महाआरती और भजन संध्या में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।