कोरबा, 12 जनवरी (वेदांत समाचार)। विद्युत कंपनी अंतर क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के कोरबा पूर्व के फुटबाल मैदान में सम्पन्न हुए पहले सेमीफाइनल मैच में रायपुर सेन्ट्रल की टीम ने कोरबा पश्चिम को 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। खेले गए पहले रोमांचक सेमीफाइनल मैच में रायपुर सेन्ट्रल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए, जिसके जवाब में कोरबा पश्चिम की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी। यह मैच काफी रोमांचक हुआ।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच रायपुर सेंट्रल के हेमंत रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला रायपुर रीजन और मड़वा की टीम के मध्य खेला गया जिसमें मड़वा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुक़सान पर 153 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायपुर रीजन की टीम ने 15 ओवर में 4 विकेट के नुक़सान पर 99 रन बना लिए थे, आगे के मैच को शाम होने और खराब रोशनी के कारण आज के लिए रोक दिया गया अब यह मैच कल सुबह खेला जाएगा और जो भी टीम मैच जीतेगी वह रायपुर सेन्ट्रल के साथ फाइनल खेलेगी।
आज खेले गए मैचों में निर्णायक की भुमिका में सज्जी टी जॉन, सतीश मिश्रा, युवराज सिंह, रविंद्र ध्रुव ने अपनी महती भूमिका निभाई। टेबल स्कोरिंग में उदय राठौर और सुशांत कटकवार, ऑनलाइन स्कोरिंग में प्रतीक भारती, सुदेश्वर देवांगन ने सहयोग किया।आज के मैचों को सम्पन्न कराने में पी आर वारते क्षेत्रीय क्रीडा सचिव, सरोज राठौर आयोजन समिति प्रमुख व उनकी टीम के सभी खिलाड़ी,एस के तोमर,घनश्याम साहू, पवन दास,चित्रेश हनोतिया,सागर देवांगन, का विशेष योगदान रहा।