राज्य स्तरीय युवा महोत्सव : राज्य महिला आयोग की सदस्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सुकमा,12 जनवरी 2025:(वेदांत समाचार ) । जिला प्रशासन सुकमा के मार्गदर्शन में जिले के खिलाड़ियों और युवाओं का दल राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2025 में सम्मिलित होने के लिए आज रवाना हुआ। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी ने बस को हरी झंडी दिखाकर टीम को रायपुर के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर सुश्री दीपिका सोरी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणादायक होते हैं, बल्कि उन्हें अपने जिले और राज्य का नाम रोशन करने का अवसर भी प्रदान करते हैं।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि राजकुमार श्रीवाने, संजय सिंग भदौरिया, जिला खेल अधिकारी वीरूपाक्ष पौराणिक सहित अन्य गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।