कोरबा,12जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। दीपका के प्रगति नगर अंबेडकर पार्क में वर्तमान में आयोजित क्राफ्ट मेला विवादों में घिरता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह मेला बिना एसईसीएल और नगर पालिका से आवश्यक अनुमति लिए संचालित किया जा रहा है। मेले में विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक स्टॉल जिनमें खाने पीने की सामग्री, हर्बल उत्पाद, खादी कपड़े और आभूषण शामिल हैं, दर्शकों को आकर्षित कर रहे हैं।
इस मेले में प्रतिदिन हजारों रुपए की बिजली खपत हो रही है। एसईसीएल के नियमों के तहत ऐसी गतिविधियों के लिए पूर्व अनुमति और बायलॉज का पालन आवश्यक होता है लेकिन इन नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसके अलावा यह मेला अंबेडकर पार्क की भूमि पर संचालित हो रहा है जो कि विशेष रूप से सार्वजनिक उपयोग के लिए आवंटित की गई थी ना कि व्यावसायिक। एसईसीएल दीपका के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा ने कहा क्राफ्ट मेले की सूचना हमें नहीं दी गई है और हमने इसके लिए कोई अनुमति (एनओसी) जारी नहीं की है। वहीं नगर पालिका से भी किसी प्रकार की अनुमति लिएजाने की जानकारी नहीं मिली है। किसी । भी नगर निकाय क्षेत्र में बाहरी मेलों या व्यावसायिक आयोजनों के लिए नगर पालिका से अनुमति लेना आवश्यक है। लेकिन इस मेले के । आयोजकों ने नियमों को ताक पर रखकर इसका संचालन शुरू कर दिया। है। एक माह तक चलने वाले इस मेले में लाखों रुपए की बिजली खपत और भूमि किराए का भुगतान संबंधित विभागों को किया जाना चाहिए लेकिन। अभी तक ऐसा कोई कदम उठाया नहीं। गया है। स्थानीय लोगों ने इस मेले को । अवैध बताते हुए प्रशासन से तुरंत: कार्रवाई की मांग की है। अगर समय 1 रहते इस मुद्दे का समाधान नहीं किया। गया तो यहन केवल प्रशासनिक नियमों की अवहेलना होगी बल्कि नगर के संसाधनों का भी दुरुपयोग होगा।