खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी डाइट प्लान, जरूरत से ज्यादा स्ट्रेस जैसे तमाम फैक्टर्स हाई ब्लड प्रेशर के लिए जिम्मेदार साबित हो सकते हैं। आयुर्वेद के मुताबिक पोषक तत्वों से भरपूर कुछ चीजों को अपने डेली डाइट प्लान में शामिल करने से आपको हाई बीपी की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। आइए ऐसी ही कुछ खाने की चीजों के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
खजूर को बनाएं डाइट का हिस्सा
हेल्थ एक्सपर्ट्स अक्सर खजूर को खाने की सलाह देते हैं क्योंकि ये ड्राई फ्रूट आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को दूर करने के लिए भी खजूर का सेवन किया जा सकता है।
फायदेमंद साबित होगी गाजर
जिन लोगों का ब्लड प्रेशर अक्सर हाई रहता है, उन्हें गाजर को अपने डाइट प्लान का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। गाजर में पाए जाने वाले तमाम तत्व आपके हाई बीपी को कंट्रोल करने के साथ-साथ आपकी सेहत को सुधारने में भी कारगर साबित हो सकते हैं।
डाइट में शामिल करें दालचीनी
अगर आपको भी यही लगता है कि दालचीनी का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आपको बता दें कि दालचीनी हाई ब्लड प्रेशर पर काबू पाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती है।
मददगार साबित होगी किशमिश
किशमिश का सेवन करना आपकी सेहत के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो रेगुलरली पोटैशियम रिच किशमिश खाना शुरू कर दीजिए।
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सही मात्रा में और सही तरीके से इन चीजों का सेवन करना बेहद जरूरी है।