छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां तेज, कांग्रेस ने की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति
कोरबा12जनवरी 2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ प्रदेश में प्रस्तावित नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस, अन्य क्षेत्रीय दलों, और निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं ।
कांग्रेस ने प्रदेशभर के नगरीय निकायों के लिए अपने ऑब्जर्वर्स (पर्यवेक्षकों) की नियुक्ति कर दी है। इन नियुक्तियों का मकसद जमीनी स्तर पर पार्टी की स्थिति का आकलन करना, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित करना और प्रत्याशियों का चयन सुनिश्चित करना है ।
कोरबा जिले के सबसे बड़े नगर पालिका परिषद कटघोरा के लिए कांग्रेस ने पाली-तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। उनकी अगुवाई में एक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया। सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से चर्चा की गई, और अध्यक्ष व पार्षद पद के संभावित दावेदारों से मुलाकात की गई ।
कटघोरा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष की दावेदारी के लिए संगठन के पास 5 नाम सामने आए हैं। पर्यवेक्षक मोहितराम केरकेट्टा और प्रदेश संयुक्त महामंत्री हरीश परसाई ने कहा कि कांग्रेस की तैयारियां पूरी तरह मजबूत हैं। योग्य प्रत्याशी का चयन करने के साथ अध्यक्ष सहित पार्षद पद के प्रत्याशी को जिताने का दायित्व भी संगठन का रहेगा ।