रायपुर, 12 जनवरी (वेदांत समाचार)। अग्रवाल सभा कार्यकारिणी बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि मई 2025 में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष के चुनाव होंगे। इसके अलावा, 28 फरवरी 2025 तक बने सदस्यों को मतदान का अधिकार मिलेगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि पगड़ी रस्म का कार्यक्रम सादगी से होगा। इसके अलावा, 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर पतंग उत्सव आयोजित किया जाएगा और 26 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने की। उन्होंने इस कार्यकाल में युवा मंडल, युवती मंडल, महिला मंडल, श्री अग्रसेन धाम संचालन एवं निर्माण समिति, श्री सालासर धाम संचालन समिति, श्री अग्रसेन छात्रावास समिति, डायरेक्टरी प्रकाशन समिति एवं सभी अग्रबंधुओं का उनके द्वारा दिए गए सहयोग एवं सेवा के लिए आभार व्यक्त किया।
बैठक में महामंत्री मनमोहन अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सतपाल जैन, प्रदीप अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, बिजय अग्रवाल, योगी अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, कमल अग्रवाल, बिसम्बर अग्रवाल, राम अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।