नईदिल्ली,11 जनवरी 2025 : आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जब हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में एंट्री हुई तो क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना था कि भारत को एक बार फिर कपिल देव जैसा ऑलराउंडर मिल गया. शुरुआत में तीनों फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने के बाद हार्दिक ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली. अब माना जा रहा है कि जल्द ही वनडे टीम से भी उनका पत्ता कट हो सकता है.
हार्दिक पांड्या के वनडे टीम से बाहर होने की सबसे बड़ी वजह यह है कि वह इस फॉर्मेट में पूरे 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. साथ ही निरंतर चोटिल भी होते रहते हैं. पांड्या ने आखिरी वनडे अक्टूबर, 2023 में खेला था. वनडे सीरीज आते ही पांड्या ब्रेक पर चले जाते हैं. वहीं एक दूसरा कारण यह भी है कि अब नितीश कुमार रेड्डी के रूप में टीम इंडिया को विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाला ऑलराउंडर मिल गया है.
नितीश रेड्डी के आने से अब टेस्ट में हार्दिक पांड्या की वापसी की मांग लगभग खत्म हो गई है. नितीश ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया. नितीश विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ-साथ 130 की गति से तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं. जैसे-जैसे नितीश की गेंदबाजी में निखार आएगा, पांड्या की जरूरत टीम इंडिया को कम होती जाएगी.
बात अगर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की करें तो 15 सदस्यीय टीम में हार्दिक पांड्या और नितीश कुमार रेड्डडी दोनों के चुने जाने की उम्मीद है. हालांकि, प्लेइंग इलेवन में पहले मौका हार्दिक को ही मिलने की संभावना है. नितीश रेड्डी अभी फिलहाल वनडे फॉर्मेट में बेंच पर रहेंगे. नितीश टीम इंडिया के साथ रहकर अपनी गेंदबाजी में और निखार ला सकते हैं.
यह लगभग कंफर्म है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए पारी की शुरुआत शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा करेंगे. इसके बाद तीन नंबर पर विराट कोहली और चार नंबर पर श्रेयस अय्यर का खेलना भी लगभग तय है. पांच नंबर पर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर खेल सकते हैं. छह नंबर पर हार्दिक पांड्या और सात नंबर पर रवींद्र जडेजा के खेलने की उम्मीद है.
कुलदीप यादव फिट नहीं हैं. उनका 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना काफी मुश्किल है. ऐसे में मुख्य स्पिनर कौन होगा, यह देखने वाली बात होगी. उनके न होने पर अक्षर पटेल या वाशिंगटन सुंदर में से किसी को मौका मिल सकता है. फिर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तेज गेंदबाज हो सकते हैं.