कोरबा में शराब तस्करी: आबकारी विभाग ने 15 पेटी शराब के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा, 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। कोरबा जिले में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से शराब तस्करी कर खपाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 15 पेटी शराब बरामद की गई है।

प्रदेश के कई जिलों में पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश से शराब लाकर खपाया जा रहा है। कोरबा में भी मध्य प्रदेश से शराब तस्करी कर खपाने की सूचना मिली थी। इस संबंध में आबकारी विभाग की टीम ने जानकारी जुटाई और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पोड़ी-बचरा (कोरिया) निवासी अम्बे प्रसाद साहू (36) और प्रेम सिंह गोंड (45) के रूप में हुई है। आरोपियों ने मध्य प्रदेश से शराब लाकर खपाने की बात स्वीकार की है।

आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। विभाग की टीम ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।