कोरबा एरिया के सुब्रत कुमार दास को कोयला मंत्री ने किया पुरस्कृत

कोरबा, 11 जनवरी (वेदांत समाचार)। 7 जनवरी को नई दिल्ली सुषमा स्वराज भवन में आयोजित कोयला मंत्रालय के चिंतन शिविर कार्यक्रम के दौरान iGOT बेस्ट 20 परफॉर्मर्स को माननीय कोयला मंत्री श्री जी किशन रेड्डी जी ने अपने हाथों से सम्मानित किए। इसके पूर्व उन्होंने शास्त्री भवन में इन सभी परफॉर्मर्स से संवाद भी किया था।

इन 20 परफॉर्मर्स में कोल इंडिया के एक लौता एसईसीएल के सुब्रत कुमार दाश, जो की कोरबा एरिया का मानिकपुर खुली खदान में सीनियर ओवरमैन के पद पर कार्यरत हैं, कोयला मंत्री भारत सरकार के हाथों पुरस्कृत हुए। उन्होंने पिछले साल ई लर्निंग के 207 पाठ्यक्रम सफलता पूर्वक 271 घंटे में पूरा किया है।

विदित हो कि एसईसीएल में लर्निंग कल्चर को विकसित वी पोषित करने के उद्देश्य से मिशन नचिकेता शुरू किया गया है जिससे कर्मियों में पढ़ने और सीखने की प्रवृति का उन्नयन हो रहा है, ऐसे में सुब्रत कुमार दाश जी अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

इसी क्रम में एसईसीएल कोरबा एरिया के महाप्रबंधक दीपक पंड्या ने भी ख़ुशी ब्यक्त करते हुए सुब्रत कुमार दाश जी को सम्मानित किए।