CG:20 लोग गिरफ्तार हुए पत्रकार परिवार की हत्या मामले में, पूछताछ जारी

सूरजपुर,11 जनवरी 2025 (वेदांत समाचार )। पत्रकार के परिवार की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि पत्रकार के परिवार के लोगों ने ही कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी है। जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। अब इस ट्रिपल मर्डर में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार, घटना खड़गवा चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर इलाके की है। जहां जमीन विवाद के चलते एक पत्रकार के मां, पिता और भाई हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। जिसमें एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है। वहीं पुलिस ने करीब 20 लोगों को हिरासत में ले ली है। अब पुलिस जल्द ही इस ​हत्याकांड का खुलासा करेगी।