रायपुर,10जनवरी 2025 (वेदांत समाचार) । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एकदिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे है. माना एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर छत्तीसगढ़ की पावन धरा में उनका आत्मीय स्वागत किया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरुण साव समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
इसके बाद शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ दुर्ग के लिए रवाना हुए. दोनो नेता पहले नगपुरा जाएगें जहां पूजा अर्चना के बाद दोनो नेता दुर्ग के कार्यक्रम में पहुंचेगे. दुर्ग में आयोजित मोर आवास, मोर अधिकार कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के हितग्राहियों को मकान की चाबी सौपी जाएगी। कार्यक्रम में शासकीय योजना के अन्य हितग्राहियों को भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा.
कार्यक्रम के बाद शिवराज सिंह दिल्ली लौट जाएंगे.